‘कराते कॉमनवेल्थ गेम’ में बीजापुर खेल अकादमी का ‘संतोष’ हुआ चयनित, पुलिस विभाग ने किया सम्मानित

Ro. No. :- 13220/2

बीजापुर। 29 नवम्बर 2018 से 02 दिसम्बर 2018 तक डरबन दक्षिण आफ्रिका में आयोजित 9thकराते कामनवेल्थ खेल में जिला बीजापुर खेल अकादमी से संतोष कुडियम पिता मासा कुडियम उम्र 15 वर्ष साकिन एरमनार का चयन हुआ है। यह आयोजन प्रत्येक 02 वर्ष में एक बार होता है। चयनित छात्र बालक हायर सेकण्डरी बीजापुर में कक्षा नवमी का छात्र है। संतोष कुडियम 14-15 वर्ष कैडेट कुमिते(फाईट) वर्ग में -50 किग्रा में भाग लेंगे।

जिला पुलिस बल बीजापुर की ओर से अति.पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल ने संतोष कुडियम को 9th कराते कामनवेल्थ खेल में चयन के लिये बधाई देते हुये खेल में बेहतर परिणाम के लिये शुभकामनाएं दी। साथ ही 5000 रूपये नगद व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!