निगम कार्यालय के सामने स्वच्छता दीदीयों ने की आरती, स्मृति चिन्ह भेंटकर पार्षद दल ने बांटी मिठाईयां
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के जन्म दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम कार्यालय के सामने बहुत ही गरिमामय ढंग से जन्म दिवस मनाया। निगम के स्वच्छता दीदीयों के द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव का शंख ध्वनि के बीच पुष्प वर्षा एवं आरती कर स्वागत किया। निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्प कुछ देकर जन्मदिवस की बधाई दी।
नगर निगम कार्यालय के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव के स्वागत में सफीरा साहू एवं वरिष्ठ पार्षद संजय पांडे एमआईसी सदस्यगण एवं भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल के पार्षदों के द्वारा बस्तर के पारंपरिक बायसन मुकुट, पारंपरिक साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान भाजपा पार्षद दल के द्वारा मिष्ठान भी वितरण किया गया।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..