

Ro. No.: 13171/10
दंतेवाड़ा। जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित दिव्यांग बच्चों का बाधारहित परिसर समक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार ने सुनील, महेन्द्र, तुलसी, ऋषभ, मोहित, हरेन्द्र, हीरलाल और दीपचंद के जन्मदिन के अवसर पर पहुँचकर इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने इन दिव्यांग बच्चों से रूबरू होकर उन्हें लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी। वहीं इन बच्चों को खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपनी रूचि अनुसार हर रचनात्मक कार्यों में सक्रिय हिस्सा लेकर आगे बढ़ने की समझाईश दी।
इस मौके पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने सभी दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान डीएफओ रमेश कुमार जांगड़े, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर लिंगराज सिदार, संस्था के प्रधानाचार्य तिवारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी और समक्ष संस्था के कर्मचारी मौजूद थे। इन दिव्यांग बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी खुशी का इजहार किया।