चरैवेति-चरैवेति के सिद्धांत को अपनाते हुए सदस्यता अभियान को लेकर दुगुनी ऊर्जा के साथ करेंगे काम – केदार कश्यप
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन महापर्व के अंतर्गत कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में पूरे उत्साह के साथ सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बस्तर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने 10,000 के आंकड़ों को पार कर लिया है। देर रात नरेंद्र मोदी ऐप पर उनके ऑनलाइन सदस्यता के आंकड़ों ने 10,003 की संख्या को पा लिया है। जिसके बाद से ही मंत्री केदार कश्यप के समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई और शुभकामनाएँ देना भी शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि सदस्यता महापर्व रूपी यह अभियान संगठन का सबसे महत्वपूर्ण अभियान है। जिसमें तय सीमा में सदस्यता लक्ष्य को पूरा करना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संवाद स्थापित कर हर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाये। दस हजार के आंकड़ों को पार करने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वे चरैवेति-चरैवेति के सिद्धांत को अपनाते हुए सदस्यता अभियान में दुगुनी ऊर्जा के साथ काम करेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..