छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, मतगणना के लिए सभी तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 26 नवंबर 2018

दंतेवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना के लिए सभी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होने बैठक के दौरान मतगणना दलों का गठन सहित मतगणना करने कहा। इस हेतु मतगणना दलों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान करने निर्देशित किया।

इसके साथ मतगणना स्थल पर आवश्यक तैयारी, बेरीकेटिंग, जनरेटर, फायर बिग्रेड की व्यवस्था, मंच-टेंट सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र और बैठक व्यवस्था, मीडिया सेंटर की व्यवस्था ईत्यादि सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि मतगणना दलों को प्रशिक्षण देने हेतु आगामी 30 नवंबर को जगदलपुर में मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके पश्चात मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा 3 दिसंबर तथा 9 एवं 10 दिसंबर को मतगणना दलों को स्थानीय स्तर पर मतगणना कार्य के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

बैठक में फसल कटाई अनुप्रयोग शीघ्र पूरा करने सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय, संचालित निर्माण कार्यों में अद्यतन प्रगति लाने ईत्यादि की बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में डीएफओ आरके जांगडे़, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जीआर राठौर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिले में पदस्थ तहसीलदार,सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!