झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में मंत्री केदार कश्यप ने सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

देश के युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभायें – मंत्री केदार कश्यप

रायपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देश के युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने कही कि वे अपने सपनों को विस्तार दें। इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार में वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 185 टुकुपानी में आज देश के प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया।

इस अवसर पर मन की बात सुनने के बाद उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने युवाओं का आह्वान किया और कहा कि वे अपने सपनों को विस्तार दें। श्री केदार कश्यप ने कहा आज समय की मांग है कि प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान को दुनिया का सबसे युवा देश भारत अमलीजामा पहनाए और देश के युवा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपनी महती भूमिका निभायें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!