एएसपी माहेश्वर नाग एवं सीएसपी आकाश श्रीश्रीमल सहित बस्तर पुलिस की टीम रही मौजूद

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शहीद जवानों के घर जाकर उनके परिजनों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। दीपावली पर्व में एक ओर जहां इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर बस्तर पुलिस अधीक्षक शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों को दीपावली की बधाई देने के साथ ही दीपावली के शुभ अवसर पर उपहार देकर उनके साथ इस पर्व को मना रहे थे।

ज्ञात हो कि दीपावली की रात पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमल सहित बस्तर पुलिस की टीम एकाएक ही बलिदानियों के परिजनों से मुलाकात करने उनके निवास पहुंची। जहां उन्होंने सबसे पहले शहीदों के परिजनों को दीपावली पर्व की बधाई दी। साथ ही कहा कि हमारे जवान अपने देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की चिंता ना करते हुए बलिदान हो गए। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस परिवार हमेशा आप सबके साथ है। कभी भी किसी तरह की समस्या हो तो बस्तर पुलिस हमेशा शहीद के परिवारों के साथ खड़ा है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!