केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने किया ‘आओ बस्तर चलें’ पुस्तक का विमोचन


Ro. No.: 13171/10
जगदलपुर। बस्तर के पर्यटन स्थलों पर आधारित पुस्तक ‘आओ बस्तर चलें’ का विमोचन आज स्थानीय सर्किट हाउस में वन मंत्री केदार कश्यप ने किया।
स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार करीमुद्दीन द्वारा लिखित यह किताब बस्तर में पर्यटन की अपार संभावना को इंगित करती है। चित्रकोट कुटुमसर के अलावा बस्तर में कुछ ऐसे दर्शनीय स्थल हैं, जहां अगर विभाग थोड़ा ध्यान दे तो वे भी देश विदेश स्तर पर मशहूर हो सकते हैं।
मंत्री केदार कश्यप ने किताब का अनावरण करते हुए उसमें प्रकाशित तस्वीरों और जानकारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं बस्तर से हूं किंतु कुछ जगह मैं खुद नहीं जा पाया हूं लेकिन अब अवश्य वहां जाऊंगा। सरकार पर्यटन को विकसित करने कृत संकल्पित है।बस्तर की बहार, उसकी खूबसूरती उसके देश विदेश से आने वाले पर्यटक हैं। कार्यक्रम का सम्मान संबोधन करीमुद्दीन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे, आलोक अवस्थी, पत्रकार गिरीश शर्मा, संजीव पचौरी, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र महापात्र, संतोष वर्मा, अर्जुन झा तथा विशेष रूप से हिंदसत अखबार के प्रधान संपादक श्री नियाजी उपस्थित रहे।