डिप्टी सीएम अरुण साव सहित पूर्वमंत्री महेश गागड़ा ने किया भैरमगढ़ के निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन

Ro. No. :- 13171/10

पुल से बीजापुर और नारायणपुर जुड़ेगा, जिससे बीजापुर और रायपुर की दूरी कम होगी, अतिसंवेदनशील क्षेत्र में निर्माणाधीन यह पुल माओवादी घटनाओं में भी अंकुश लगाएगा

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया। इस उच्च स्तरीय पुल से बीजापुर और नारायणपुर जुड़ेगा। जिससे बीजापुर और रायपुर की दूरी कम हो जाएगी। बीजापुर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में निर्माणाधीन यह पुल माओवादी घटनाओं में भी अंकुश लगाएगा।

बांगोली और बेलनार के ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा होगी एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक स्तर पर लाभ अंदरुनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को मिलेगी। पुल निर्माण के बाद सड़कों के विस्तार हेतु सुरक्षा कैम्प स्थापित करने कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अवलोकन के दौरान पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गागड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, प्रशासनिक अधिकारियों सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!