विकास के मार्ग पर बढ़ रहा नारायणपुर, वनमंत्री केदार कश्यप ने जिलेवासियों को दी 27 करोड़ रूपयों से अधिक राशि की सौगात

नारायणपुर। राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान 27 करोड़ 68 लाख 13 हजार रूपये का भूमिपूजन कर जिले वासियों को सौगात दिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग अंतर्गत नारायणपुर छोटेडोंगर मार्ग में पोरियाबहार नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 52 लाख 83 हजार रूपये, ओरछा आदेर रोड पर ओरछा नाला पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 5 लाख 15 हजार रूपये, नारायणपुर गारपा रोड पर कुकुर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 38 लाख 75 रूपये, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नवीन जिला पशु चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु 66 लाख 48 हजार रूपये, मेरोली नदी हुच्चाकोट, भरण्डा में रिटेनिंग वाल सह एप्रोच सड़क निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 84 हजार रूपये, जल संसाधन विभाग अंतर्गत ब्रेहबेड़ा तररक्षण कार्य हेतु 7 करोड़ 64 लाख 22 हजार रूपये, केवरामुण्डा जलाशय के शीर्ष एवं सुदृढ़ीकरण तथा लाईनिंग कार्य हेतु 1 करोड़ 97 लाख 11 हजार रूपये, कोथेनपटना व्यपर्वतन योजना के शीर्ष एवं नहर सुदृढ़ीकरण तथा लाईनिंग कार्य हेतु 1 करोड़ 79 लाख 23 हजार रूपये, गढ़बेंगाल में कुकुर नदी पर स्टापडेम निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 79 लाख 10 हजार रूपये, गढ़बेंगाल तटरक्षण कार्य हेतु 6 करोड़ 84 लाख 19 हजार रूपये, कोरेण्डा (नागलघाटी) स्टॉप डेम हेतु 47 लाख 91 हजार रूपये, कोडोली चेकडेम निर्माण हेतु 49 लाख 54 हजार रूपये, पुसागांव (पालकी) स्टॉपडेम निर्माण हेतु 49 लाख 54 हजार रूपये, वन विभाग अंतर्गत नारायणपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी आवास भवन निर्माण हेतु 22 लाख 40 हजार रूपये और सोनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी आवास भवन निर्माण कार्य हेतु 22 लाख 40 हजार रूपये इस प्रकार 27 करोड़ 68 लाख 13 हजार रूपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, जिला पंचायत सदस्य रानो पोटाई, मंगली कावड़े, गंगादई शोरी, सुमित्रा सलाम, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जनप्रतिनिधिगण सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love
Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!