छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने पहुंचे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की पहल पर कार्यकर्ताओं ने एक साथ थियेटर में देखी साबरमती रिपोर्ट फिल्म

फिल्म देखने के बाद की भाजपा कार्यकर्ताओं ने फिल्म की सराहना

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव की पहल पर जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 150 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को साबरमती रिपोर्ट फिल्म थियेटर में जाकर देखी। गुजरात में गोधरा में हुई सच्ची धटना पर आधारित साबरमती रिपोर्ट फिल्म सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ देखी । जिसमें जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर मंडल ,नानगुर मंडल, नगरनार मंडल,दंरभा मंडल
के भाजपा कार्यकता शामिल थे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने फिल्म देखने के बाद सच्ची धटना पर आधारित साबरमती रिपोर्ट फिल्म की भरपूर सराहना की और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव का के प्रति आभार प्रकट किया। जिसमें महामंत्री वेदप्रकाश पांडे,रजनीश पाणिग्रही, मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य,फूलसिंह सेठिया,सतीश सेठिया,प्रकाश झा, राजेश श्रीवास्तव,एल ईश्वर राव, योगेश ठाकुर,योगेश शुक्ल,दिनेश पानीगाही ,नीलम यादव, त्रिवेणी रंगारी, राजपाल कसेर,सुधा मिश्रा,विक्रम यादव, रौशन झा, संतोष बघेल,राधे सेठिया, नीलांबर सेठिया ,ममता राणा,एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!