कोरोना की विभीषिका के दौरान मितानिन दीदियों के अनुशासन और सेवा से हम सुरक्षित रहे – मंत्री केदार कश्यप

मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन दीदियों को श्रीफल-साल भेंट कर किया गया सम्मानित

सरस्वती सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास भूमिपूजन व मितानिन दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जगदलपुर। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री केदार कश्यप शनिवार को सालेमेटा, केशरपाल व सोनारपाल में आयोजित सरस्वती सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास भूमिपूजन व मितानिन दिवस सहित विभिन्न विकास कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।

मंत्री केदार कश्यप ने सोनारपाल में आयोजित मितानिन दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विभीषिका के दौरान हम घरों में सुरक्षित रहे क्योंकि मितानिन दीदियों का निस्वार्थ सेवा भाव सराहनीय रहा। कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी मितानिन दीदियां अपने जान की परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य मे जुटी रहीं।
श्री कश्यप ने मितानिन दीदियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिये आप सभी सदैव तत्पर रहकर सेवाएं प्रदान कर रहीं है।

सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास भूमिपूजन, महतारी सदन का भूमिपूजन

बस्तर विकास खण्ड के सालेमेटा में सरस्वती सायकिल वितरण व सड़क निर्माण भूमिपूजन, केशरपाल में महतारी सदन का भूमिपूजन, सायकिल वितरण, प्रधानमंत्री आवास भूमिपूजन सोनारपाल में मितानिन दिवस, साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

संकुल स्तर पर 12 वीं में टॉपर छात्राओं के लिये मंत्री ने की स्कूटी प्रदान करने की घोषणा

मंत्री केदार कश्यप ने स्कूली विधार्थियों को साइकिल वितरण के दौरान 12वीं कक्षा में संकुल स्तर पर टॉप करने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी, निर्देश दीवान, संतोष बघेल, विजय पांडेय सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!