वन विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को मंत्री केदार कश्यप ने दी हार्दिक बधाई
रायपुर। कसडोल नगर के रिहायशी इलाके में बाघ के विचरण करने की सूचना मिलने के बाद वन मंत्री केदार कश्यप ने तत्काल वन विभाग एवं रेस्क्यू टीम को निर्देश दिया। जिसके बाद दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए रेस्क्यू टीम बाघ को पकड़कर ट्रैक्यूलाइज़ करने में सफल रही। बहरहाल बाघ को गुरु घासीदास तामोर पिंगला टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
देखें वीडियो : रिहायशी इलाके में विचरण करता बाघ
वन मंत्री केदार कश्यप ने बिना किसी अनहोनी व दुर्घटना के बाघ को सुरक्षित गुरु घासीदास तामोर पिंगला टाइगर रिजर्व में छोड़ने की इस अनुकरणीय कार्य एवं सफलता के लिए वन विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को हार्दिक बधाई दी।
देखें वीडियो : टाइगर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा गया