छत्तीसगढ़

औचक निरीक्षण में स्कूल बंद तो कहीं अनुपस्थित मिले शिक्षक, एक दिन के वेतन काटने की हुई कार्रवाई

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 27 नवंबर 2018

दंतेवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक व्यवस्था एवं शैक्षणिक गुणवत्ता को दृष्टिगत रखते हुए शालाओं में समयबद्धता एवं पाठ्यक्रम के पूरा होने के साथ प्राथमिक शालाओं में उपचारात्मक शिक्षा के प्रगति की जानकारी हेतु खंड शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा अखिलेश मिश्रा सहित खंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक के संयुक्त दल द्वारा संकुल केंद्र गोडरे एवं गदापाल की शालाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला फूलनार सरपंच पारा, प्राथमिक शाला फूलनार पटेलपारा, प्राथमिक शाला तेलंगापारा बंद पाई गई।

निरीक्षण के दौरान गजलू पोड़ियाम, जितेंद्र दीवान, उपेंद्र साहू, नरेंद्र बरिहा, पाली पोड़ियाम, सुनिता बारा, शेषुनाभ गौतम, चीरस लकड़ा, श्रीराम बघेल, एंकटेश्वर, अमरूराम नेताम, दिव्या कुमुदनी, राहुल कुमार दीवान, सुशील कुमार सोरी अनुपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक पीआर जुर्री, शिक्षक हिरमा राम सोरी, रामेश्वरी कुंवर रास्ते में मिले। ऐसे में इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान उक्‍त शिक्षकों को भविष्‍य में इस तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए नोटिस भी जारी किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!