जगदलपुर। एक घंटा राष्ट्र के नाम को लेकर समाज प्रमुखों की बैठक शनिवार को श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में आयोजित की गई। इस बैठक में अंत्योदय से राष्ट्रोदय के विषय पर चर्चा की गई। इस चर्चा में एल. ईश्वर राव समन्वयक एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान ने विषय रखते हुए बताया कि अंत्योदय का अर्थ समाज के सबसे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के कल्याण और विकास से है और राष्ट्र उत्कर्ष के लिए इनका उत्थान अति आवश्यक है,ताकि समाज का समन्वित विकास हो सके। इसके लिए वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मार्ग पर चलकर गरीब लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने और उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाए हैं, जैसे मुद्रा, धनजन, उज्जवल, स्वच्छता मिशन, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अधिकतम 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सस्ती दवाएं और उपचार ,किसान सम्मान निधि, महतारी वंदन योजना जैसे विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीब पात्र जनता को दिलाने के लिए काम करना जरूरी है।

समाज प्रमुखों समाज के जागरूक प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि गरीब जनता के लिए संचालित इन योजनाओं का लाभ उन्हें अधिक से अधिक मिले इस संबंध में हमें संकल्पित होने की जरूरत है इन योजनाओं के माध्यम से ही समाज का अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कल्याण होगा और उससे ही राष्ट्रोंदय की परिकल्पना साकार होगी। इस बैठक में सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष अशोक अरोरा,सुनील दास, हेना विश्वास,रामनरेश पांडे,मिहिर मिस्त्री,संजय चौहान ने भी अपने विचार रखे।बैठक में निर्मल यादव, डॉ गोविंद तिवारी, गजेंद्र यादव, माखनलाल देवनाथ, पी सुरेश,जेपी यादव, बबला यादव, तारा गुप्ता, रवि शर्मा ,उत्तम साहू, सुलोचना मंडावी, गणेश ठाकुर रानू नाग, सुनील जैन, बनमांली प्रसाद पाणिग्रही, अलका सेंगर, बबली शुक्ला, रेखा पांडे, ए बी साहू, एम मंडल, जय गोपाल सरकार, बृजेश शर्मा, प्रकाश झा, हरिशंकर झा ,शेफाली सरकार, एल चंद्रशेखर राव, संतोष कुमार पाल, मुकेश शर्मा, गुजराल शार्दुल, मिलन विश्वास एवं अन्य उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!