भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव की पहल पर बस्तर विश्वविद्यालय के शुल्क वृद्धि का निर्णय लिया गया वापस

कुलपति को पत्र लिखकर की थी छात्र हित में परीक्षा शुल्क को कम करने की मांग

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव की पहल पर शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में पारित शुल्क संरचना में सुधार कर परीक्षा शुल्क को कम करने आज विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में परीक्षा शुल्क को कम किया गया। साथी विश्वविद्यालय के कई पाठ्यक्रमों में परीक्षा शुल्क वृद्धि का निर्णय वापस लिया गया। वहीं जिन पाठ्यक्रमों में रूपये 300 की बढ़ोतरी की गई थी उन पाठ्यक्रमों में रूपये 200 परीक्षा शुल्क कम कर दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में परीक्षा फीस बढ़ाये जाने पर कुलपति को पत्र लिखकर छात्र हित में परीक्षा शुल्क को कम करने की मांग रखी थी । श्री देव ने विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुल्क संरचना में सत्र 2024- 2025 से संशोधन किए गए। इस क्रम में बस्तर संभाग में संचालित स्नातक एवं स्नाकोत्तर आदि पाठ्यक्रमों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के मेरे समक्ष मांग रखी गई थी।

बस्तर संभाग में हमारे युवा पीढ़ी को विश्वविद्यालय की पढ़ाई में कोई असुविधा उत्पन्न ना हो। हमारे कई छात्रों के आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण बढ़े हुए परीक्षा शुल्क अदा करने में काफी कठिनाई होगी। हमारे आदिवासी बाहुल्य बस्तर की भौगोलिक सामाजिक एवं आर्थिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए परीक्षा शुल्क कम करने संबंधी पत्र कुलपति बस्तर विश्वविद्यालय को सौंपा गया था। जिस पर आज विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में बढ़ाये गए परीक्षा शुल्क को कम किया गया। जिसपर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने हमारे बस्तर के छात्र-छात्राओं को बधाई देते विश्वविद्यालय की कार्य परिषद को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। और कहा हमारे विश्वविद्यालय के अध्ययनरत छात्रों को राहत प्रदान की गई।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!