अबूझमाड़ की धरती पर प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यस्त कार्यों से समय निकालकर क्रिकेट का लिया लुत्फ, कलेक्टर बने बॉलर, वहीं पुलिस अधीक्षक ने की बैटिंग


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 28 नवम्बर 2018
नारायणपुर। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज अपने ओरछा विकासखंड मुख्यालय भ्रमण के व्यस्त कार्यक्रम के दौरान कुछ समय निकालकर चल रहे बिरसामुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफायनल मैच का लुत्फ उठाया। बाद में उन्होंने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल और जिला पंचायत सीईओ अशोक चौबे के साथ क्रिकेट मैदान पर अपनी बॉलिंग और बैटिंग के जोहर दिखाया, दर्शकों और खेलप्रेमियों ने जोरदार तालियों के साथ सभी का स्वागत किया।
कलेक्टर वर्मा ने पुलिस अधीक्षक शुक्ल को गुगली बॉल फेंकी, शुक्ल ने अपने अंदाज में ससम्मान कलेक्टर की ओर प्लेड किया (धकेली)। चौबे ने भी पुलिस कप्तान को स्पीन बॉल की, उसे भी पुलिस कप्तान ने खुबसूरत कव्हर ड्राईव किया। विकासखंड मुख्यालय ओरछा के हाईस्कूल मैदान पर 22 नवम्बर से बिरसामुंडा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले की 16 टीमों भाग ले रही हैं।
आज ग्रुप ए का सेमी फायनल छोटेडोंगर ए और गुदाड़ी के बीच हुआ। जिसमें छोटेडोंगर ए टीम 75 रनों से विजय हुई। दूसरा सेमीफायनल डीआरजी पुलिस बी ओरछा बस स्टैंड की टीमों के मध्य खेला जा रहा था। डीआरजी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। यह सभी मैच टेनिस बॉल से 12-12 ओवर के खेले जा रहे थे। फायनल मैच कल 29 नवम्बर 2018 को होगा।