जगदलपुर। जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन ने जगदलपुर शहर के निवासी शंकर सेन को बस्तर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन (रजि.) ने पत्र जारी करते हुए शंकर सेन को संभागीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। इससे पूर्व ही उक्त संगठन में शंकर सेन को जिलाध्यक्ष बस्तर के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसके बाद उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें एक और बड़ी जिम्मेदारी के रूप में संभागीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
इस अवसर पर शंकर सेन ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह श्रीवास एवं प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के विश्वास को बनाए रखेंगे। साथ ही साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के संभागीय अध्यक्ष के रूप में समाज के विकास में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए संगठन का पूरी ऊर्जा के साथ विस्तार करेंगे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..