मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर अधिकारियों ने लिया सड़क निर्माण कार्य का जायज़ा, ठेकेदार को लगी फटकार, मंत्री बोले – लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

ग्रामीणों की शिकायत पर वनमंत्री केदार कश्यप ने लिया तत्काल संज्ञान

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के टेमरूगांव में बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा हैं सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की।

ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई, अधिकारियों ने लिया जायजा

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत क्षेत्रीय विधायक एवं वनमंत्री केदार कश्यप से की गई। वनमंत्री ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को जांच पड़ताल के लिए निर्देशित किया। जिस पर आज सुबह विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

विभागीय अधिकारियों ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप के निर्देशों का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में सुधार करवाया जा रहा है। लापरवाही बरतने पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Dinesh KG
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
error: Content is protected !!