जगदलपुर। जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करना प्रारंभ कर दिया है। जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह श्रीवास एवं प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम सेन की अनुसंशा पर बस्तर संभाग के अध्यक्ष शंकर सेन के नेतृत्व में आज दंतेवाड़ा जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव शंकर श्रीवास, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ सेन व प्रवक्ता मुन्नूलाल सेन द्वारा जिला इकाई दंतेवाड़ा का गठन कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ती पत्र देकर दायित्व सौंपा गया।
जिसमें दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष मोहन सूत्राला, उपाध्यक्ष एन. वीरा स्वामी, सत्नेश सविता, महासचिव कल्याण लक्ष्मण, संगठन सचिव पी. भास्कर, सहसचिव रामुला अंजानेयुलु, प्रचार सचिव हर गोविंद, सलाहकार तुमेश्वर श्रीवास एवं संरक्षक विद्यानंद सेन को बनाया गया।
इस दौरान नवनियुक्त कार्यकारिणी ने समाज हित में समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।