छत्तीसगढ़
पुरूष बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण हेतु 30 नवंबर को काउंसलिंग


Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 29 नवंबर 2018
दंतेवाड़ा। जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पुरूष बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण सत्र 2018- 19 हेतु अभ्यर्थियों का चयन करने आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट दंतेवाड़ा डाॅट जीओव्ही डाॅट आईएन पर अवलोकन किया जा सकता है। इसके साथ ही उक्त सूची सीएमएचओ कार्यालय दंतेवाड़ा के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस सूची के आधार के पर 30 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दंतेवाड़ा में काउंसलिंग रखी गई है। जिसमें संबंधित अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैं।