जगदलपुर। बस्तर के बीजापुर जिले में निवासरत युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर पिछले तीन दिनों से लापता हैं। बीते तीन दिनों से उनसे किसी का संपर्क नहीं हो पा रहा। ऐसे में पुलिस अपहरण की आशंका जता रही है। बहरहाल पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले के एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है। आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि कुछ क्लू मिला है। जांच जारी है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
बता दें कि मुकेश चंद्रकार बीजापुर में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। मकेश 01 जनवरी की शाम टीशर्ट और शॉर्ट्स में ही घर से बाहर निकले। कुछ देर के बाद उनका फोन बंद हो गया। जब रात तक घर नहीं लौटे तो उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर और शहर में अलग-अलग स्थानों पर उनका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद भाई युकेश चंद्रकार ने इस पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। वहीं मामले की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई। शहर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इधर, बस्तर के पत्रकारों ने भी इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने और मुकेश का पता लगाने बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. से मांग की है।
शाम तक स्थिति होगी क्लीयर – आईजी सुंदरराज पी.
पुलिस महानिरीक्षक सुंददराज पी. ने कहा कि जब से हमें जानकारी मिली है टीम को एक्टिव किया गया है। हमें कुछ क्लू मिला है। एक को हिरासत में भी लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया है। आईजी ने कहा कि आज शाम तक स्थिति क्लीयर हो जायेगी।
बड़े भाई युकेश ने सोशल मीडिया में की अपील
मुकेश के भाई युकेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपील की है कि उनके भाई का जिस किसी को भी कोई भी सुराग मिले, वो जहां भी मिले या दिखे तो इसकी जानकारी उनतक पहुंचा दें।
गंभीर और चिंता का विषय है – मनीष गुप्ता
इस मामले में बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। जमीनी स्तर से जुड़े एक पत्रकार का लापता हो जाना यह हम सब के लिए चिंता का विषय का है। मुकेश ने कई बड़े मामलों का खुलासा भी किया है। अब अचानक से उनका लापता होना उनके सहयोगियों के साथ-साथ उनके परिजनों के साथ-साथ पत्रकारों का चिंतित होना लाजमी है। हालांकि, पुलिस की तरह से कहा गया है कि खोजबीन की जा रही है।