जिला चुनाव अधिकारी विक्रम उसेण्डी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मध्य की निर्वाचन की घोषणा

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के नये जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय निर्वाचित हुये हैं। भाजपा जिला कार्यालय में आज सोमवार को जिला चुनाव अधिकारी विक्रम उसेण्डी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा के नवीन जिला अध्यक्ष के नाम की विधिवत घोषणा की। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय पूर्व में संगठन में जिला महामंत्री के दायित्व में थे। बीजापुर जिले में हुई नक्सली घटना को ध्यान में रखते हुये भाजपा जिला कार्यालय में सादगी पूर्वक जिला अध्यक्ष का निर्वाचन पूर्ण किया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पूर्व जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने अपने कार्यकाल में सहयोग के लिये सभी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया व नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय को बधाई दी।
नये भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने सौंपे गये बडे़ दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने सतत प्रयासरत रहूँगा। श्री पाण्डेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं संगठन के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी,विद्याशरण तिवारी, निवृतमान जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, पूर्व विधायक संतोष बाफना,लच्छूराम कश्यप, जिपं अध्यक्ष वेदवती कश्यप, योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओछा,आनंद मोहन मिश्रा, अश्विन सरडे, रजनीश पाणिग्रही, नरसिंह राव, संजय पाण्डेय, सुरेश गुप्ता,प्रकाश झा, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, शशि नाथ पाठक, बृजेश भदौरिया, नरेन्द्र पाणिग्रही, अविनाश श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, राजपाल कसेर, ईश्वर राव, अनिल लुंकड़, गोविन्द ईनाणी,श्रीपाल जैन,पंकज आचार्य,प्रकाश रावल, मनोज पाण्डेय,पुरूषोत्तम जोशी, रौशन झा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!