महार समाज के सदस्यों ने दी युवा पत्रकार ‘मुकेश चंद्राकर’ को श्रद्धांजलि

Ro. No. :- 13220/2

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की सख़्त कार्रवाई की मांग

बचेली। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने प्रदेशभर के लोगों को आक्रोश और शोक में डुबो दिया है। समूचे देश में घटना के विरोध में स्वर उठ रहे हैं। इसी कड़ी में महार समाज बचेली के सदस्यों द्वारा सोमवार शाम को मेन मार्केट बचेली के घड़ी चौक में स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर की छायाचित्र के समक्ष कैंडल प्रज्जवलित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान “मुकेश चंद्राकर अमर रहे” के नारे भी लगाए गए।

महार समाज बचेली के सभी सदस्यों के द्वारा युवा एवं जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का विरोध करते हुए निष्पक्ष जांच और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से बचेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ज्ञापन सौंपाकर। इस दौरान भारी संख्या में महार समाज बचेली के सदस्य उपस्थित रहे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!