लंच विद कलेक्टर में ‘एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर’ जावंगा के बच्चों को मिला मार्गदर्शन, सीआरपीएफ कमांडेट व एसपी ने बच्चों को बताए सफलता के गुर

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 30 नवंबर 2018

जगदलपुर/दंतेवाड़ा। भविष्य दृष्टि युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत आज लंच विद कलेक्टर में एकलव्य आदर्श कन्या शिक्षा परिसर के छात्राओं को अधिकारियों से पढ़ाई खेलकूद सहित अन्या रचनात्मक गतिविधियों के लिए मार्गदर्शन मिला। इस मौके पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 231 बटालियन के कमांडेंट जितेन्द्र सिंह यादव तथा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने की समझाईश दी।

इस दौरान कमांडेट जितेन्द्र यादव ने बच्चों के सवाल पर सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देने बताया कि सीआरपीएफ में आरक्षक,उप निरीक्षक और सहायक कमांडेंट के लिए तीन अलग-अलग भर्ती प्रक्रिया होती है। उन्होने सीआरपीएफ की बस्तारिया बटालियन के बारे में जानकारी देते बताया कि यह बटालियन स्थानीय स्तर पर गठित किया गया है। जिसमें बस्तर के युवाओं को मौका मिला है।

लंच विद कलेक्टर में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने छात्राओं के शंकाओं का समाधान करने बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करें और इसके बाद चिकित्सा, इंजीनियरिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु कठिन परिश्रम करें। उन्होने चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई करने के ईच्छुक छात्राओं को बताया कि अब चिकित्सा की पढ़ाई के लिए पूरे देश में एक ही परीक्षा नीट का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर काउसलिंग के जरिये मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने चिकित्सा प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु किताबों तथा अन्य पाठ्य सामग्री के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होने बच्चों का उत्सावर्धन करते कहा कि सफलता के लिए मेहनत जरूरी है, मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अपने उद्देश्य को पाने के लिए दृढृसंकल्प के साथ पूरी मेहनत करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस मौके पर रजनी तामो, हेमलता कुंजाम, इंदु भंडारी, आशा कुडि़यम आदि छात्राओं ने पढ़ाई और खेलकूद संबंधी प्रश्न पूछे। इस दौरान सीआरपीएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!