मतगणना हेतु बस्तर संभाग के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 30 नवम्बर 2018

रायपुर। विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित मास्टर ट्रेनरों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। शुक्रवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर से पहुंचे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी समीर बिश्नोई, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यू.एस. अग्रवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मनीष मिश्रा, मास्टर ट्रेनर पुलक भट्टाचार्य ने मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के संबंध में विस्तार से बताया।

मतगणना के लिए सभी विधानसभा निर्वाचन के लिए 14-14 टेबलों की व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को मतगणना स्थल और मतगणना के समय की सूचना पूर्व में ही अनिवार्य तौर पर दिया जाना आवश्यक है। कक्ष का उल्लेख भी सूचना पत्र में अवश्य करना होगा। मतगणना के दौरान कमरे में पर्याप्त रोशनी की उपलब्धता के साथ ही विकल्प के तौर पर जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा गया, जिससे मतगणना कार्य बिना किसी बाधा के सतत रुप से पूर्ण हो सके। इसके साथ ही वहां पर्याप्त मात्रा में पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था एवं फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं भी रखने को कहा गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में बचाव किया जा सके।

प्रशिक्षण के दौरान बस्तर कलेक्टर डाॅ. अय्याज तम्बोली, दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार, सुकमा कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, कोंडागांव कलेक्टर नीलकंठ टीकाम, नारायणपुर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सहित बस्तर संभाग के जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!