माओवादियों ने फूंके सड़क निर्माण में लगे 3 करोड़ के वाहन

सीजीटाइम्स। 01 दिसम्बर 2018
जगदलपुर। नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह से पूर्व ही आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढचिरोली में कल देर शाम नक्सलियों ने 10 से ज्यादा वाहनों में आगजनी की है। मिली जानकारी के अनुसार एटापल्ली तहसील के गाटेपल्ली में प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत बन रहे सड़क निर्माण में लगे वाहनों को नक्सलियों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने 3 करोड़ की लागत के सड़क निर्माण में लगी 10 जेसीबी मशीन, 3 ट्रैक्टर, 1 पिकअप को फूंक दिया। बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना के बाद माओवादियों ने मजदूरों को भी रात तक बंदी बनाकर रखा गया था।
देखें वीड़ियो..