

Ro. No.: 13171/10
सीजीटाइम्स। 01 दिसंबर 2018
दन्तेवाड़ा। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने विगत दिनों नक्सली हमले में घायल भाजपा कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य ‘नंदलाल मुड़ामी’ से उनके दन्तेवाड़ा स्थित निवास में मुलाकात की व सपरिवार से मिलकर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान संगठन महामंत्री के अलावा दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी, भाजयूमो पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक बाजपाई, संतोष गुप्ता सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
बता दें कि विगत माह रात्रि के भोजन के दौरान कुछ माओवादियों ने ‘नंदलाल मुड़ामी’ के घर में घुसकर उन पर अंधाधुंध ही कुल्हाड़ी व चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के पश्चात हेलीकॉप्टर से रातों रात ही रायपुर रेफर कर दिया गया था। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत व मुड़ामी के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआओं का सिलसिला चलता रहा। उपचार के बाद कुछ दिन पूर्व ही वे घर वापस लौटे हैं, जिसके बाद से ही उनके शुभचिंतकों के मिलने का सिलसिला भी जारी है।