ट्रक चालकों का पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया सम्मान
जगदलपुर। यातायात जागरुकता कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण बस्तर जिला में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में “सारथी सम्मान” के तहत वे वाहन चालक जिनके आचरण एवं व्यवहार सड़क पर वाहन चलाते समय अच्छा रहा। यातायात नियमों का हमेशा पालन करते हुए। समय समय पर सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने में इनके द्वारा मदद की गई।
आज बस्तर परिवहन संघ के सभागार पहुंचकर ट्रक चालक संख्या 300 करीब को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा कर यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा नियम, दुर्घटना से बचाव के बारे में जिला परिवहन अधिकारी डी.सी. बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, रवि रामटेके जिला परिवहन सहायक लेखा अधिकारी, एएसआई राजकुमार आडील, एएसआई कुलदीप यातायात द्वारा जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में ट्रक चालक, परिवहन संघ के पदाधिकारी के साथ साथ यातायात एवं परिवहन अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
साथ ही अभियान के दौरान ट्रक चालकों जिन्होंने हमेशा वाहन चलाते वक्त अपने आचरण व व्यवहार अच्छा रखा और हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन किया, ऐसे 10 ट्रक चालकों को फूल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी. सी. बंजारे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, एएसआई राजकुमार आडील एवं एएसआई कुलदीप व यातायात के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..