अजेय योद्धा ‘पांडे’ की विनम्रता ही उनके विजय का मार्ग प्रशस्त करेगी – विधान चंद्र कर
जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर पालिक निगम जगदलपुर के लिए वरिष्ठ नेता संजय पांडे को महापौर प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व बस्तर संभागीय संगठन मंत्री ‘विधान चंद्र कर’ ने बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
श्री कर ने कहा कि संजय पांडे भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ, निष्ठावान, समर्पित, अनुशासित और मृदुभाषी कार्यकर्ता हैं। भाजपा के अजेय योद्धा संजय पांडे की विनम्रता ही उनके विजय का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।