सीजीटाइम्स। 02 दिसम्बर 2018

दंतेवाड़ा (पंकज भदौरिया)। विगत पखवाड़े पूर्व से बेकाबू सांड के दहशत से आखिरकार शनिवार शाम लोगो को छुटकारा मिल ही गया । दरसल विगत माह से भूरा नामक सांड का आतंक बचेली के शॉपिंग सेंटर इलाके में देखा गया। इस सांड से आये दिन लोगो के घायल होने की खबरे आती रहती थी। शनिवार शाम करीब 5 बजे भी सांड एनएमडीसी के सब्जी कॉम्प्लेक्स में घुस आया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब्जी व्यापारियों ने भूरा की पिटाई शुरू कर दी। जिससे घबराकर सांड भागते हुए एक सायकल सवार बुजुर्ग से टकराया और बुजुर्ग के सर पर गहरी चोट आई। इस बात से नाराज बाज़ार के लोगो ने स्थानीय पार्षद फ़िरोज़ नवाब के सहयोग से सांड को काबू करने बिना अनुभव के उसकी गले मे नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर डाला और सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास एक पेड़ से बांध दिया फंदे से छुटकारा पाने की कोशिश में लगे सांड के गले मे रस्सी धंसती चली गई और आधे घंटे में उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि कई लोगो को इस सांड ने गंभीर रूप से घायल किया था। जिससे पीड़ित लोगों के मन मे भूरा सांड को लेकर खासा रोष था।

साथी पशुओं ने जताया शोक

यहां पशुओं की आत्मीय भावना भी देखने को मिली। भूरा के मौत के कुछ ही देर में एक काले रंग का बैल पहुंचकर हुंकार भरने लगा। जिसके बाद काफी सारे गाय और बैल भूरा के शव के पास एकत्र होकर देर रात तक उसे उठाने की नाकाम कोशिश करते रहे। इस दृश्य ने मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। सुबह तड़के ही भूरा के शव को उठा लिया गया था और सोशल मीडिया में इसकी जिक्र भी कहीं नहीं थी।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

5 thoughts on “बेकाबू सांड को काबू करने के चक्कर मे गवानी पड़ी जान, भूरा की मौत के बाद गर्माया माहौल”
  1. 818921 186883I believe one of your commercials caused my internet browser to resize, you could properly want to put that on your blacklist. 138898

  2. 614190 685334Hiya. Quite cool web site!! Man .. Beautiful .. Great .. I will bookmark your internet internet site and take the feeds additionallyI am happy to find numerous useful details here within the post. Thank you for sharing 227273

  3. 347426 233667Wow! This could be one specific with the most valuable blogs Weve ever arrive across on this subject. Basically Exceptional. Im also an expert in this subject therefore I can understand your effort. 980987

  4. 725745 138868Cheers for this exceptional. I was wondering if you were thining of writing similar posts to this 1. .Maintain up the fantastic articles! 632825

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!