छत्तीसगढ़

बेकाबू सांड को काबू करने के चक्कर मे गवानी पड़ी जान, भूरा की मौत के बाद गर्माया माहौल

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 02 दिसम्बर 2018

दंतेवाड़ा (पंकज भदौरिया)। विगत पखवाड़े पूर्व से बेकाबू सांड के दहशत से आखिरकार शनिवार शाम लोगो को छुटकारा मिल ही गया । दरसल विगत माह से भूरा नामक सांड का आतंक बचेली के शॉपिंग सेंटर इलाके में देखा गया। इस सांड से आये दिन लोगो के घायल होने की खबरे आती रहती थी। शनिवार शाम करीब 5 बजे भी सांड एनएमडीसी के सब्जी कॉम्प्लेक्स में घुस आया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सब्जी व्यापारियों ने भूरा की पिटाई शुरू कर दी। जिससे घबराकर सांड भागते हुए एक सायकल सवार बुजुर्ग से टकराया और बुजुर्ग के सर पर गहरी चोट आई। इस बात से नाराज बाज़ार के लोगो ने स्थानीय पार्षद फ़िरोज़ नवाब के सहयोग से सांड को काबू करने बिना अनुभव के उसकी गले मे नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर डाला और सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास एक पेड़ से बांध दिया फंदे से छुटकारा पाने की कोशिश में लगे सांड के गले मे रस्सी धंसती चली गई और आधे घंटे में उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि कई लोगो को इस सांड ने गंभीर रूप से घायल किया था। जिससे पीड़ित लोगों के मन मे भूरा सांड को लेकर खासा रोष था।

साथी पशुओं ने जताया शोक

यहां पशुओं की आत्मीय भावना भी देखने को मिली। भूरा के मौत के कुछ ही देर में एक काले रंग का बैल पहुंचकर हुंकार भरने लगा। जिसके बाद काफी सारे गाय और बैल भूरा के शव के पास एकत्र होकर देर रात तक उसे उठाने की नाकाम कोशिश करते रहे। इस दृश्य ने मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। सुबह तड़के ही भूरा के शव को उठा लिया गया था और सोशल मीडिया में इसकी जिक्र भी कहीं नहीं थी।

Back to top button
error: Content is protected !!