मवेशियों के मालिकों को दी समझाइश, यातायात व्यवस्था बनाये रखने में की सहयोग की अपील

जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग पर घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट लगाया गया। जिससे कि अंधेरे में सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन चालकों को रेडियम बेल्ट के चमक से मवेशी स्पष्ट दिखाई दे सकें एवं दुर्घटना से बचाया जा सके।
साथ ही आम लोग वाहन चलाते समय सुरक्षित सफर कर सकें।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा अलग-अलग सड़क मार्ग व स्थानों पर घूम रहे मवेशियों में रेडियम बेल्ट लगाया गया। तथा मवेशी मालिकों को भी समझाइश देकर जागरूक किया जा रहा है कि मवेशियों को लावारिस सड़क पर न छोड़ें। यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!