छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पूर्व ही निकले जनसंपर्क पर, भाजपा के सूर्योदय का लिया संकल्प

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

नामांकन के बाद लगातार सुबह-सवेरे से देर रात तक कर रहे जनसंपर्क

 

जगदलपुर। नगरीय निकाय चुनाव सर पर है, राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो चुकी है। इधर नगर पालिक निगम जगदलपुर से भाजपा के महापौर प्रत्याशी, अजेय योद्धा ‘संजय पाण्डे’ सूर्योदय से पहले ही जनसंपर्क पर निकलकर भारतीय जनता पार्टी के सूर्योदय का संकल्प ले चुके हैं। जी हाँ, ऊर्जावान भाजपा नेता ‘संजय पाण्डे’ ने नगर पालिक निगम जगदलपुर में कमल खिलाने के लिये कमर कस ली है।

नामांकन के बाद से ही वे लगातार सुबह-सवेरे से देर रात तक जनसंपर्क कार्य में जुट चुके हैं। इसी कड़ी में राजनीतिक जगत के जाज्वल्यमान सूर्य ‘संजय पाण्डे’ आज सूर्योदय से पहले ही शहर के शहीद पार्क पहुंचे, जहां मॉर्निंग वॉक करते हुए लोगों से संपर्क भी साधा, शहर के विकास में उनसे सुझाव लिया एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष जनसमर्थन मांगकर विजयश्री दिलाने की अपील की।

शहीद पार्क के बाद उन्होंने योग शिविर पहुंचकर योगाभ्यास भी किया। योगियों से चर्चा की, समर्थन रूपी आशीर्वाद मांगा एवं युवाओं को साधने शहर के विभिन्न जिमों में जनसंपर्क पर निकले। इस दौरान युवाओं से चर्चा कर उनके भी सुझाव लिये एवं भाजपा के पक्ष में समर्थन का आग्रह किया।

जिसके बाद महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने इंदिरा स्टेडियम पहुंचकर टेनिस खेला एवं खेलप्रेमियों से भी बातचीत कर उनका समर्थन रूपी आशीर्वाद देने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!