जगदलपुर। बजट 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने बजट को देश के विकास को गति देने वाला बजट बताया है । श्री कश्यप ने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी है और सभी वर्ग के लोगों को इससे फायदा होगा । मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, और शिक्षा के लिए विशेष आवंटन किए गए है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
श्री कश्यप ने इनकम टैक्स में छूट की सीमा को 12 लाख तक बढ़ाए जाने को माध्यम वर्ग के लिए बड़ी खुशखबरी बताया, किसान क्रेडिट कार्ड , पीएम आवास जैसे विषयों पर बजट के फोकस होने पर श्री कश्यप ने बजट की सराहना की।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..