हमने मोदी की गारंटी के वादे पूरे किए हैं और अटल विश्वास पत्र के वादे भी पूरे करेंगे – प्रदेशाध्यक्ष किरण देव
रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु सभी नगरों के सर्वांगीण विकास के लिए “अटल विश्वास पत्र” का विमोचन किया। भाजपा ने घोषणा पत्र को ‘अटल विश्वास पत्र’ नाम दिया है। जिसमें भाजपा ने 20 प्रमुख वादे किए। इसके अलावा सेक्टर वाईज अन्य वादे भी किए।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हमारी सरकार सुशासन की सरकार है। प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। हमने मोदी की गारंटी के वादे पूरे किए हैं और अटल विश्वास पत्र के वादे भी पूरे करेंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सहसंयोजक सुनील सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एवं प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख वायदे :
– नजूल भूमि के लिए नये स्वामित्व कानून और सभी पट्टा धारकों को भू-स्वामी बनाने का वादा किया
– वर्तमान में स्वीकृत तीन लाख आवास को तेजी से बनाने, बिजली बिल और समेकित कर पटाने वालों को आवास बनाने की पात्रता का वादा
– प्रॉपर्टी कर में 25% की विशेष छूट और हर महीने की सात तारीख से पहले संपत्ति कर भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट का वादा
– नगर निगम क्षेत्र में महापौर सम्मान निधि की स्थापना, जिसके तहत UPSC मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का वादा
– सभी नगरीय निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था
– बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक ट्वॉयलेट की सुविधा का विस्तार
– विद्यालयों और महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई की सुविधा का वादा
– स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30000 की वित्तीय सहायता देने और स्मार्ट वेडिंग जोन के साथ ही फूड स्ट्रीट का वादा
– समाधान योजना के जरिए बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने संपत्ति कर का एकमुश्त निपटान का वादा
– कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन का वादा
– यूजर चार्ज का उक्तियुक्तकरण का वादा
– हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया कराने, रात्रिकालीन सफ़ाई सुनिश्चित करने और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम का वादा
– माई सिटी ऐप लांच करने और हर जोन में एक एकीकृत सेवा केंद्र स्थापित करने का वादा
– नल से जल की व्यवस्था को बेहतर करने, नल जल टैंक बनाने ओर पुराने कुंओं के संरक्षण का वादा
– सिकल सेल और एनीमिया मुक्त प्रदेश बनाने का वादा, इसके लिए स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करने और पहचान पत्र जारी करने का वादा
– तालाब के लिये प्रभावी प्रणाली स्थापित करने और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने का वादा
– गौ संरक्षण के लिए गोकुल नगर का विस्तार करने का वादा
– शहरों के शासकीय जगहों पर कार और दोपहिया वाहनों के लिये व्यवस्थित पार्किंग का वादा
– प्रमुख नगरीय निकायों में नालंदा परिसर के तर्ज पर सार्वजनिक अध्ययन केंद्र शुरू करने और पुस्तकालयों में सीटों की संख्या बढ़ाने का वादा।
सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..