राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर मांगी प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली का आर्शीवाद

सीजीटाइम्स। 05 दिसंबर 2018
दंतेवाड़ा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दंतेवाड़ा प्रवास पर स्थानीय दंतेश्वरी मंदिर में बस्तर की आराध्य देवी मॉ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की आम जनता के लिए सुख-समृद्वि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश सोनकर, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।