दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस कर रही नये-नये प्रयोग, कार्यवाही एवं समझाइश के माध्यम से चालकों को हेलमेट पहनने के लिये कर रही प्रेरित
जगदलपुर। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर अब यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। दरअसल पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के निर्देश पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन के नेतृत्व में लगातार एक महीने से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। जहां बिना हेलमेट, बिना नंबर के वाहन, बाइक पर तीन सवारी और नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए चालानी कार्यवाही की गयी, जिससे कि लोगों को अप्रिय घटनाओं से बचाया जाये। साथ ही समझाया जा रहा है कि दुबारा इस तरह की लापरवाही न की जाये।
जानकारी देते हुए यातायात उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन ने बताया कि नियमों को अनदेखा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही का उद्देश्य हेलमेट पहनने के लिये वाहन चालकों को प्रेरित करना है। इसी तारतम्य में आज लगभग 80 से अधिक वाहन चालकों पर बिना हेलमेट के वाहन चलाने की वजह से चालानी कार्रवाई की गयी है।
श्री जैन ने कहा कि बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाना नियम के विरूद्ध है, जिसकी वजह से अप्रिय घटना में सिर पर चोट लगने से जान जाने का खतरा बना रहता है। यातायात पुलिस की अपील है कि दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें, यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें और कार्रवाई से बचें, चूंकि इसी तरह कार्रवाई लगातार जारी रहने वाली है।