राज्यपाल ने मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र चितालंका का किया अवलोकन, आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहालों ने राज्यपाल को सुनायी कविता

Ro. No. :- 13171/10

सीजीटाइम्स। 05 दिसंबर 2018

दंतेवाड़ा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान चितालंका स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहालों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कविता सुनायी। इन बच्चों की पूरी लय के साथ कविता प्रस्तुति से प्रसन्न होकर राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बच्चों को फल और टाफी बांटी तथा उनके साथ फोटो खिंचवाया।

इस मौके पर राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केन्द्र के रसोईघर और रेडी-टू-ईट फूड का अवलोकन करने सहित लक्षित बच्चों और माताओं के लिए तैयार किये जा रहे नाश्ता हलुवा के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से पूछा। वहीं दो गर्भवती माताओं लोकेश्वरी साहू एवं सरिता नाग की गोद भराई रस्म किया तथा 6 महीने के दो शिशुओं आराध्या एवं जिया को अन्न प्रासन्न कराया।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा नाग ने बताया कि इस आंगनबाड़ी केन्द्र में 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के 31 तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष आयु वर्ग के 12 बच्चे दर्ज हैं। वहीं 7 गर्भवती माताओं सहित 4 पोषक मातायें पंजीकृत हैं। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश सोनकर, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!