छत्तीसगढ़जगदलपुरराजनीति

नवनिर्वाचित महापौर ‘संजय पाण्डे’ 01 मार्च को शुभ मुहूर्त में लेंगे शपथ

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

भव्य समारोह के रूप में शुभ मुहूर्त में होगा शपथ ग्रहण, डिप्टी सीएम अरूण साव के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेशाध्यक्ष किरण देव की अध्यक्षता में होगा आयोजन

जगदलपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे के साथ जगदलपुर के पार्षदगण शनिवार को दंतेश्वरी मंदिर के सामने सुबह 10.30 बजे पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे। कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने सुबह महापौर संजय पाण्डे सहित नगर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू निगम अमले के साथ मंदिर प्रांगण पहुंचे।

शनिवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, निवर्तमान महापौर सफिरा साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास राव मद्दी, कमलचंद्र भंजदेव, पूर्व विधायक संतोष बाफना, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी समाज प्रमुख, अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता सभी मीडिया के साथी मौजूद रहेंगे।

नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में जिन कामों को बर्बाद किया है उसे प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा, जो कहा है वो कर के दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प ‘विकसित भारत’ के तहत हम दीर्घ और अल्पकालीन योजना बनाकर शहर को बेहतर स्वरूप देंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!