जगदलपुर। नीति आयोग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त सहयोग के लिए वनमंत्री केदार कश्यप ने बस्तर वासियों को बधाई देते हुए बयान जारी किया है। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, छत्तीसगढ़ के बस्तर को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सीखने के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार के लिए नीति आयोग द्वारा ₹3 करोड़ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके लिए बस्तरवासियोंं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे बस्तर के बच्चों के लिए दूरदर्शी, तकनीक-संचालित पहलों के माध्यम से, जिला समावेशी सीखने के अवसर पैदा कर सकेंगे। विष्णुदेव साय के सुशासन में यह सुनिश्चित हुआ कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे तक, हर जगह पहुँचे।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सीखने को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए, जिले ने अभिनव शिक्षा पहल शुरू की है। यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्रों को उनके स्थान की परवाह किए बिना गुणवत्तापूर्ण सीखने के अवसर प्राप्त हों। हमारे क्षेत्र के बच्चे प्रौद्योगिकी और समुदाय-संचालित कार्यक्रमों का लाभ उठाकर, कक्षाएँ अधिक संवादात्मक बन रही हैं और छात्रों को शैक्षिक संसाधनों तक बेहतर पहुँच मिल रही है। इसके अतिरिक्त, लक्षित हस्तक्षेप सीखने के अंतराल को पाटने, शिक्षक-छात्र जुड़ाव को बढ़ाने और अधिक समावेशी और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा प्रणाली बनाने में मदद कर रहे हैं।

मंत्री केदार कश्यप ने कहा बस्तर की उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि आकांक्षी जिले रणनीतिक हस्तक्षेप और डिजिटल नवाचार के माध्यम से कैसे सार्थक बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि बस्तर में अधिक समावेशी, सशक्त और प्रौद्योगिकी-संचालित शिक्षा प्रणाली की दिशा में काम करना जारी रखें।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

Spread the love

By दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..

You missed

error: Content is protected !!