पूर्ववर्ती सरकार के चलते सेवा सहकारी समिति मे हुए करोड़ों के घोटाले पर विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में उठाया सवाल, मंत्री केदार कश्यप ने बताया शिकायतों की जांच में गड़बड़ी व गबन का होना सामने आया है एवं जांच प्रक्रियाधीन है, दोषियों पर होगी सख्त कार्यवाही

Ro. No. :- 13171/10

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक धरमलाल कौशिक ने बजट सत्र 2025 के चलते सेवा सहकारी समितियों मे हुए घोटाले को लेकर सदन में सवाल उठाया। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर बताया की सहकारिता विभाग में फर्जी ऋण वितरण, सरगुजा संभाग के खाताओं का कालातीत होना, किसानों को ऋण वितरण में अनियमत्ता एवं धान की भुगतान राशि मे गंभीर अनियमित्ता को लेकर के यह मुद्दा. उठाया गया है कि किस प्रकार पूर्ववर्ती सरकार के चलते सहकारिता विभाग में करोड़ो का घोटाला कर किसानों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है और किस प्रकार उनका हक छिना गया है इस पर क्या कार्यवाही कि गयी। जिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने उत्तर में बताया कि सहकारिता विभाग मे हुए घोटाले पर फर्जीवाड़ा को स्वीकार करते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर 07 सदस्यीय राज्य स्तरीय समिति का गठन कर इस मामले पर पूरी कार्यवाही कि जा रही है, उन्होंने बताया कि दो सालों में लगभग 9 हजार 816 खाता कालातीत है, साथ ही खाते से फर्जी आहरण पर बैंक शाखा कुसमी / शंकरगढ़ से संबंध समिति जमड़ी समिति द्वारा संबंधित कर्मचारी अशोक सोनी (तत्कालीन शाखा प्रबंधक) एवं जगदीश प्रसाद (तत्कालीन सहायक लेखापाल) को निलंबित किया गया एवं विभागीय जांच प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही फर्जी ऋण वितरण के मामले पर सबंधित कर्मचारियों शंकर राम भगत (तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक) राजेश पाल (तत्कालीन लिपिक) विजय उईके (तत्कालीन समिति प्रबंधक) एवं पंकज विश्वास (कम्प्यूटर ऑपरेटर) के विरूद्ध थाना रामानुजगंज में अपराध दर्ज कराया गया। बैंक द्वारा संबंधित कर्मचारी श्री शंकर राम भगत, श्री राजेश पाल एवं श्री विजय उईके की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

श्री कौशिक ने बताया कि गौ पालन मे भी अनियमित्ता सामने आयी है जिसमे सबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया है। श्री कौशिक ने बताया कि यह पुरा मामला लगभग 100 करोड़ रु का मामला है इसमें मुख्य रूप से उन्हें ऋण दिया गया जो पात्र नहीं थे और उसके बाद में बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ एफ. आई. आर दर्ज हुए है, श्री कौशिक ने कहा कि इस मामले पर कार्यवाही पूर्ण हुई नहीं है कार्यवाही अभी प्रकियाधीन है। जिस प्रकार से पूर्ववर्ती सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ मे भ्रष्टाचार कि गंगा बहा रखी थी जिसका पर्दाफाश भाजपा सरकार में हो रहा है। भोले- भाले किसानों के नाम पर फर्जी लोन लेकर लाखों की हेराफेरी कर. पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों को ऐसा फंसाया कि वे न खेती के लिए जरूरी साधन जुटा पाते थे और न ही अपनी उपज बेचने में सक्षम रह पाते थे। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा कि सरकार मे एक एक दोषियों पर कार्यवाही होगी कोई भी भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शा जाएगा।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!