पत्नी से मिलने जा रहा पति मंजिल पर पहुँचने से पहले हुआ दुर्घटना का शिकार, एजुकेशन सिटी की बॉउन्ड्री से टकराकर गवाई जान

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स 07 दिसम्बर 2018

दन्तेवाड़ा। जिले के गीदम थानाक्षेत्र के अंतर्गत अटल बिहारी एजुकेशन सिटी की बाउन्ड्री में किलेपाल की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल जबरदस्त टकरा गई। हादसे में किलेपाल मेडिकल स्टोर के संचालक कलपातारु आचार्य 40 वर्षीय नवयुवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। गीदम थाने के इंचार्ज विजय यादव से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कलपातारु आचार्य किलेपाल से गीदम की तरफ आ रहे थे। गीदम में स्वास्थ्य विभाग में मृतक की पत्नी भी सेवारत है। इसीलिए वे अपनी पत्नी से ही मिलने आ रहे थे। मगर गीदम अस्पताल पहुँचने से ठीक 1 किलोमीटर पहले जावंगा एजुकेशन सीटी हब की बाउंड्रीवाल के पास की नाली को पार कर बाइक क्रमांक CG18 J 6509 पैशन प्रो पर सवार कलपातारु का जबरदस्त हादसा हो गया।

हादसे के वक्त बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे। मगर मजबूत कांक्रीट की दीवार पर टकराने की वजह से हेलमेट भी बचाव नही कर सका। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और दुर्घटना में घायल युवक के लिए 108 बुलाया गया। मगर 108 पहुँचते तक मृतक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि मृतक के पर्स से नगद 30 हजार रुपये मोबाइल फोन और वाहन की डिक्की पर कुछ दवाईयां भी मिली है। परिजनों के आते ही समान पुलिस परिजनों को दे देगी। साथ ही आगे की कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है।

देखें दुर्घटना के बाद की वीडियो..

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!