छत्तीसगढ़जगदलपुरसोशल

श्री बालाजी टेंपल ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह संपन्न

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। शहर के एक निजी संस्थान में आज श्री बालाजी टेंपल ट्रस्ट के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विदित हो कि ट्रस्ट के 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं आने वाले समय में श्री बालाजी मंदिर का रजत जयंती वार्षिकोत्सव का आयोजन भी होना है। विगत 25 वर्षों में ट्रस्ट में पहली बार चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ।

जिसमें शहर के सीनियर आर्किटेक्ट श्री वासुदेव राव अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष बी.जयराम, सचिव रवि भूषण राव, कोषाध्यक्ष मद्दी सप्तगिरी, सहसचिव नागभूषण राव एवं सांस्कृतिक सचिव के. श्रीनिवास राव सोनी बनाए गए। जिन्हें आंध्र समाज के संरक्षकों, पूर्व अध्यक्षों व समाज के वरिष्ठ जनों एवं युवाओं के द्वारा शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आंध्र समाज के श्री गोविंदा ग्रुप के द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर पर टी. कुंडल राव, मद्दी श्रीनिवास राव, आदि नारायण राव राजेंद्र प्रसाद राव, भानु जी राव, बी. केशव राव, ईश्वर राव (चंटी), सक्ति राव, वेंकट रमणा नरसिंह राव, ए. अप्पा राव, श्रीनिवास राव, गावस्कर राव, राम कुंडल राव, गंगा राव, एम. दिगंबर राव, रामकृष्ण नायडू, राजू राव एवं आंध्र समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!