सेवा ही संकल्प : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक किरण देव ने दिव्यांग बालक को ट्राईसाइकिल के रूप में दिलाई नई उम्मीद

Ro. No. :- 13171/10

जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए जरूरतमंद की मदद की। आड़ावाल पंचायत के ग्राम कुसुमपाल में सीसी सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एक पिता ने अपने नि:शक्त बच्चे के लिए ट्राईसाइकिल की मांग रखी।

इस पर विधायक श्री किरण देव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को फोन कर मौके पर ही बैटरी रहित ट्राईसाइकिल मंगवाई और बच्चे को प्रदान की। यह मानवीय पहल देख वहां मौजूद जनसमुदाय ने श्री किरण देव की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की।

ट्राईसाइकिल पाकर बच्चे और उसके माता-पिता के चेहरे पर खुशी की चमक थी। ग्रामीणों ने विधायक किरण देव का सहृदय आभार व्यक्त किया और उनकी जनसेवा भावना की प्रशंसा की।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!