छत्तीसगढ़जगदलपुर

नगर निगम जगदलपुर के गठित दल ने प्रतिबंधित पॉलीथीन पर की बड़ी कार्रवाई

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

जगदलपुर। नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के निर्देशानुसार गठन किए गए दल द्वारा पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिकों के सहयोग से प्रतिबंधित पालीथीन पर लक्षित कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में बालाजी इंटरप्रॉजैस से 2.5 क्विंटल और अभिनव मार्केटिंग से 17 किलोग्राम प्रतिबंधित पालीथीन, डिस्पोजल जब्त की गई।

सूत्रों के अनुसार, नगर निगम के काम्प्लेक्स में स्थित दो दुकानों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित झिल्ली पाई गई। तत्समय दोनों दुकानों के ताले तोड़कर जांच की गई, जिसमें न केवल प्रतिबंधित झिल्ली बल्कि डिस्पोजल ग्लास और प्लास्टिक चम्मच भी बरामद हुए। तोलने और आगे की जांच की कार्रवाई जारी रखी गई है।

ताला तोड़ने के बाद, दुकान मालिक श्री शंकर यादव से संपर्क किया गया। श्री यादव के अनुसार, उक्त दुकान का संचालन धनपूँजी के व्यापारी श्री पवन जैन द्वारा किराए पर लिया गया है।

इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत अधिकारी भी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान विनय श्रीवास्तव (राजस्व अधिकारी), हेमंत श्रीवास (स्वास्थ्य अधिकारी), राकेश यादव (दुकान प्रभारी), घनश्याम सिंह (वैज्ञानिक, छ.ग. पर्यावरण मंडल), नंद कुमार पटेल, चंदन प्रजापति एवं दामोदर समेत कई अधिकारियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

नगर निगम आयुक्त ने बताया कि प्रतिबंधित सामग्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और कानून व्यवस्था के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!