कलेक्टर ने शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ मतगणना संपन्न कराने किया आभार व्यक्त

सीजीटाइम्स। 13 दिसंबर 2018
दंतेवाड़ा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दंतेवाड़ा की मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए मतगणना दलों के अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणना प्रक्रिया में लगे अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधियों के अलावा मतगणना प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में पुनः सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की है। उन्होंने इस परिप्रेक्ष्य में उक्त सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत 12 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष, निर्विघ्न मतदान संपन्न होने के साथ ही 11 दिसंबर को शांतिपूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ मतगणना प्रक्रिया सभी के सहयोग से संभव हुई है।