छत्तीसगढ़स्वास्थ्य

नारी निकेतन की पांच महिलाओं को मानसिक उपचार के लिए भेजा गया बिलासपुर

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

सीजीटाइम्स। 13 दिसंबर 2018

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में स्थित नारी निकेतन की पांच महिलाओं को मानसिक उपचार के लिए मानसिक उपचार केंद्र सेंद्री जिला बिलासपुर भेजा गया है। गोयें बाई शाम बाई, आरती, दीपा एवं पूजा, जिनका ईलाज काफी समय से जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा एवं जिला चिकित्सालय जगदलपुर में चल रहा था। उनकी मानसिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ था । मानसिक चिकित्सा अधिकारी द्वारा , मानसिक उपचार केंद्र में भेजी जाने हेतु सलाह दिया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा ने संज्ञान में लेकर पीड़िताओं की ओर से अधिवक्ता एसके जोशी को नियुक्त किया गया।

एस के जोशी ने संजया रात्रे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दंतेवाड़ा के न्यायालय में पीड़िताओं की ओर से रिसेप्शन आर्डर प्राप्त करने हेतु आवेदन पेश किया। न्यायालय द्वारा अधिवक्ता के आवेदन पर विचार कर तथा चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर रिसेप्शन आर्डर पारित करने का आदेश पारित कर अधीक्षक, प्रभारी मानसिक उपचार केंद्र सेंद्री बिलासपुर को ईलाज के लिए निर्देशित किया गया है। महेश बाबू साहू सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की धारा 12 के अंतर्गत एवं नालसा योजना 2015 बनाई गई हैै। जिसके अंतर्गत मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्ति निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का हकदार होता है। नारी निकेतन में निवासरत मानसिक अस्वस्थ महिलाओं के अधिकार को ध्यान में रखते हुए उन्हें बिलासपुर में बहुत अच्छे से निःशुल्क इलाज के लिए भेजा गया है ।

Back to top button
error: Content is protected !!