सनातन शक्ति के जयघोष संग भव्य स्कूटी रैली, संकीर्तन व महाआरती से मनेगा नववर्ष उत्सव

Ro. No. :- 13220/2

जगदलपुर। सर्व हिंदू समाज द्वारा माँ दुर्गा मंदिर शांति नगर वार्ड में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सृष्टि सृजन दिवस पर नववर्ष उत्सव मनाए जाने संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक किया गया। बैठक में नववर्ष उत्सव को हिन्दू गौरवशाली परंपरा व गरिमा के अनुरूप भव्यता-दिव्यता के साथ मनाए जाने को संकल्पित हुए। नववर्ष पर सनातन शक्ति की भव्य स्कूटी रैली,संकीर्तन व महाआरती किया जाना सुनिश्चित है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक – 30/03/2025 दिन- रविवार, समय-04बजे, स्थान – मां दंतेश्वरी मंदिर से भव्य स्कूटी रैली, ध्वज, वाद्य यंत्रों सहित नववर्ष की शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए हिन्दू गौरवशाली परंपरा व गरिमा के अनुरूप आरंभ होकर संजय मार्केट हनुमान मंदिर चौक, शहीद पार्क होते हुए जय स्तंभ चौंक, सिरहासार चौक से मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर महाआरती किया जाएगा।

बैठक में धर्मचंद्र शर्मा व संचालन रंजीत पाण्डेय सचिव द्वारा किया गया। बैठक में अशोक अरोरा, एल.ईश्वर राव, योगेश ठाकुर, अजय पाल सिंह जसवाल, डी के पराशर,जी पी यादव,आशा डोडिया, झरना मोहंती,निशा नागवंशी,गीता शुक्ला,शिखा घोष, प्रज्ञा आचार्य, अलका सेंगर आदि समाज,संस्था प्रमुखों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!