छत्तीसगढ़

सिद्धपीठ माँ गढ़कालिका देवी मंदिर में वासंती नवरात्र महोत्सव का भव्य आयोजन

Advertisement
Ro. No.: 13171/10

रतनपुर। श्रद्धालुओं के लिए एक शुभ अवसर, चैत्र (वासंती) नवरात्र 2025 का पावन आयोजन, सिद्धपीठ माँ गढ़कालिका देवी मंदिर, रतनपुर में होने जा रहा है। यह आयोजन 30 मार्च 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें विशेष पूजन, हवन, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।

माँ गढ़कालिका देवी (काली कुटी) के दरबार में हर वर्ष भव्य आयोजन किया जाता है, जहां देशभर से भक्तजन माँ के दर्शन और पूजन का लाभ उठाने आते हैं। इस वर्ष भी नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए माँ की ज्योति प्रज्वलित की जाएगी और भक्त विशेष अनुष्ठानों में भाग ले सकेंगे।

भक्तों के लिए विशेष अवसर :

  • धार्मिक अनुष्ठानों में भागीदारी का अवसर।
  • भजन-कीर्तन और माँ की महाआरती में सहभागिता।
  • मंदिर विकास कार्यों में दान और सहयोग की सुविधा।
  • ज्योतिप्रज्वलन, कन्या पूजन एवं विभिन्न पूजन कार्यक्रम।

माँ गढ़कालिका देवी की कृपा प्राप्त करने के इच्छुक सभी श्रद्धालु इस पावन अवसर पर आमंत्रित हैं। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Back to top button
error: Content is protected !!