18 दिसंबर से युवा उत्‍सव का आयोजन

Ro. No. :- 13220/2

सीजीटाइम्स। 14 दिसंबर 2018

दंतेवाड़ा। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग द्वारा जिले के सभी ब्‍लाकों में 18 दिसं‍बर को युवा उत्‍सव का आयोजन किया जायेगा। वहीं 22 दिसंबर को एजुकेशन सिटी जावंगा के आडिटोरियम में जिला स्‍तरीय युवा उत्‍सव का आयोजन किया जायेगा। इस युवा उत्‍सव में लोकनृत्‍य, लोकगीत, एकांकी, नाटक, शास्‍त्रीय संगीत,हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीत संगीत कर्नाटक, सितारवादन, बांसुरी, त‍बला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम, गिटारवादन सहित मणीपुरी, ओडिसी, भरतनाटनयम, कत्‍थक एवं कुचीपुड़ी शास्‍त्रीय नृत्‍य के अलावा तात्‍कालिक भाषण 18 विधायें शामिल है। जिसमें 15 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग युवक यु‍वतियों भाग ले सकते है। ब्‍लाक स्‍तरीय युवा उत्‍सव के नोडल अधिकारी संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्‍त्रोत समन्‍वयक होंगे। प्रत्‍येक विधा के विजेता एवं उपविजेता को आकर्षक पुरस्‍कार प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह से मोबाईल नंबर 94242-79086 पर संपर्क किया जा सकता है।

दिनेश के.जी. (संपादक)

सिर्फ खबरें लगाना हमारा मक़सद नहीं, कोशिश रहती है कि पाठकों के सरोकार की खबरें न छूटें..
Back to top button
error: Content is protected !!